रिपोर्टर रवि कुमार बरगली

नैनीताल के बेतालघाट में कोरोना मरीज मिलने के बाद बेतालघाट ब्लॉक में व्यापारी द्वारा अपनी दुकान एक सप्ताह के लिए बंद कर दी है।
लॉक डाउन 3 में मिली छूट के बाद प्रवासियों का राज्य में आना जारी है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी काफी बढ़ गया है। और इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी राज्य में शतक लगाने वाली है।
वही छूट से पहले जहाँ पहाड़ो में कोरोना के मरीजो की संख्या नही के बराबर थी। वही मिली छूट के बाद, शनिवार तक जनपद के बेतालघाट में 2कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि होने के बाद बेतालघाट बाजार के व्यापारी द्वारा इस लॉक डाउन में अपनी बाजार को पूरा 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया ।व्यपारियो का कहना है कि प्रवासियों की वापसी के बाद खतरा काफी बढ़ चुका है। बेतालघाट के तिवारी गांव, सोनगांव में पहली बार प्रवासी के तौर पर पहुंचे लोगों में वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद हम लोगो ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बाजार बंद करने का आह्वान किया ।
