कालाढूंगी नैनीताल में बर्फ पड़ने के बाद से शनिवार को पर्यटकों से नैनीताल पूरी तरह पैक हो चुका है जिसे देखते हुए दूर दराज से आने बाले पर्यटकों को कालाढूंगी नैनीताल तिराहे पर पुलिस द्वारा रोका जा रहा है नैनीताल में बर्फ का लुफ्त उठाने बाले सैलानियों की बस और कार चार पहिया वाहनों दो पहिया वाहनो का सैलाब उमड़ पड़ा। इस बार न्यू यर के एक माह बाद हुई बर्फबारी को देखने के लिए दूर दराज से आने बाले पर्यटकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है बही एसएसपी के निर्देश पर यहाँ से नैनीताल जाने बाले अधिकतर चार पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा कालाढुंगी नैनीताल तिराहे पर रोक दिया जा रहा है। बही नैनीताल तिराहे पर दुकान के पास चैक पोस्ट लगा देने से दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला दुकानदारों का कहना है यहाँ चैक पोस्ट लगाने से उनकी रोजी रोटी में संकट पैदा हुआ है उनका कहना नैनीताल मार्ग में जंगलात बेरियर पर चैक पोस्ट पुलिस द्वारा लगाना चाहिए था चैक पोस्ट लगने से यहाँ दुकान के पास कोई चाय नास्ता करने को कोई अपनी वाहन से नही रुक रहा है बल्कि तमाम पर्यटकों को नैनीताल की आबोहवा व प्राकृतिक सौंदर्य बर्फ को नैनीताल देखने व लुफ्त उठाने बाले पर्यटकों से फूल हो गया है । पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए निश्चित अंतराल में वाहनों को हल्द्वानी के रास्ते भेजा जा रहा है जिस वजह से नगर में जाम की समस्या बानी हुई थी