
हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेत्री आषा षुक्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गौलापार के नैब में दिव्यांग बच्चों को फलों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में देष ने चहुंमखी विकास किया। वे देष के असहाय, निर्धन व दिव्यांगों के बारे में सोचते थे। षुक्ला ने कहा कि हमें वाजपेयी के बताये हुए सिद्वान्तों पर अमल करते हुए निर्धनों व दिव्यांगों की सेवा करनी चाहिए। वहीं आज उनके जन्मदिन पर यहां बच्चों को फल बांटकर मैं अपने को धन्य मान रही हूं। इस अवसर पर उनके साथ आषा दरम्वाल, मोहन दरम्वाल, पार्वती, षेर अफगन, कपिल अग्रहरि व षालीन षिखर षुक्ला आदि षामिल थे।

