न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के चरणों मे लगाई
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्धपार्क में पिछले 10 दिनों से स्कूलों की फीस माफी को लेकर पार्षद रोहित कुमार के द्वारा सांकेतिक धरना दिया जा रहा था लेकिन अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा जबकि फीस माफी को लेकर चल रहे धरने को अभिभावकों शहर के समाजिक संगठनों एवं नगर के पार्षदों के द्वारा अपना पूर्ण समर्थन दिया गया वही रोहित कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के चलते जनता पर तानाशाही रवैया अपना रहा है जहां एक और पिछले 5 महीनों से कोविड 19 के चलते सभी कारोबार पूर्णता ध्वस्त है हजारों युवाओं की नौकरियां चली गई हैं

वहीं आम जनता के पास रोजी रोटी के साधन भी नहीं है लेकिन स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न करते हुए ट्यूशन फीस के नाम पर हजारों रुपया जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके विरोध में पार्षद रोहित कुमार के द्वारा बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी उच्च अधिकारी धरना स्थल पर ना पहुंचने पर पार्षदों एवं रोहित कुमार में भारी आक्रोश व्याप्त था जिसको लेकर आज रोहित कुमार न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दर पर पहुंचे एवं रोहित कुमार के द्वारा न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के चरणों में अपनी प्रार्थना को रखा और रोहित कुमार का कहना है कि न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज हमारे प्रदेश के मुखिया की बुद्धि शुद्धि के लिए न्याय करेंगे और साथ ही जनहित में चलते हुए आंदोलन को न्याय कर जनता को राहत मिल सके इसके लिए हम को न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज पर पूरा भरोसा है गोल्ज्यू महाराज मंदिर में मौजूद रोहित कुमार
तरुण सक्सेना, शैलेंद्र दानू, कुनाल, उज्ज्वल मौजूद रहे
