
रिपोर्टर : शाहिद अंसारी
दरऊ मे क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू खान सहित समाजसेवियों ने किया पुलिस का स्वागत…
उत्तराखंड के किच्छा थाना क्षेत्र के गांव दरऊ चौकी इंचार्ज आर०सी० बेलवाल सहित अन्य पुलिस स्टाफ का क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू खान व अन्य समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया लाकडाउन की परिस्थिति मे कोरोना महामारी में अपने परिवार से दूर रह कर और अपनी जान को जोखिम में डाल कर चौकी क्षेत्र के लोगों की दिन रात खिदमत कर रहे दरऊ चौकी इंचार्ज व करोना महामारी के योद्धा आर०सी० बेलवाल व उनकी पुलिस टीम का

आज दरऊ पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया साथ ही आर० सी० बेलवाल ने पवित्र माह रमजान की मुबारकबाद देते हुए घरों में रहकर इबादत करने की अपील की इस मौके पर पप्पू खान सहित अफसर अली खान, फरीद खान, सलीम खान, कबीर अहमद, मुजाहिद खान, हाजी इमतियाज, हाजी फैजान आदि लोग मौजूद रहे
