पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी महोत्सव मनाया गया
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
ऊधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। परंपरागत रूप से लोहड़ी जलाकर उसके चारों तरफ नाचते हुए विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एक नई परंपरा की शुरूवात करते हुए बेटी को जन्म देने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया। साथ ही किसान आंदोलन मे शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया तथा कार्यक्रम के दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की विशेष अतिथि पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार संक्षिप्त कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार नई प्रथा की शुरूवात करते हुए बेटियों को जन्म देने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया है।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग लोहड़ी महोत्सव को मना रहे हैं लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम संक्षिप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने, उभरती हुई प्रतिभाओं,नवयुगलों तथा विशेषकर बेटी को जन्म देने वाले परिवारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जाता है।
