पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई गई
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बरेली तहसील नवाबगंज के ब्लॉक भदपुरा के सुंदरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर के नेतृत्व में सुंदरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 104 वी जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई गई ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनकी जीवन परिचय व कार्यशैली के बारे में बताया साथ ही वृक्ष भी लगाए कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शशी कपूर जिला पंचायत सदस्य, महामंत्री वेदपाल कनौजिया, रणवीर ,सर्वेश कुमार,रामनिवास, प्रवीन गंगवार, भवन गंगवार, शिशुपाल शर्मा,दिनेश शर्मा, पप्पू शर्मा,संजीव गंगवार, श्यामाचरन,हरि राठौर, जमुनाप्रसाद, झंकारी लाल ,प्रभात गंगवार, ओमप्रकाश पटेलआदि लोगो द्वारा कार्यक्रम सम्पन किया गया