रिपोर्टर पंकज सक्ससेना

पटेल चौक में हो रहा है अवैध रूप से कब्जा नगर निगम द्वारा बनाए गए रिक्शा चालक के लिए
पटेल चौक के दबंगों ने कर रखा है रिक्शा स्टैंड पर कब्जा अवैध रूप से लगा रखी है दुकाने यहीं से शुरू होता है सट्टे और शराब का कारोबार रोज़ शाम ढलते ही अवैध रूप से बेची जाती है शराब रिक्शा वाले से लेकर हर व्यक्ति खरीदने आता है यहां से शराब शाम को लगता है बड़े जोर शोर से पटेल चौक बेस चिकित्सालय के समीप अधिकार दुकानों पर बेची जा रही है शराब,
शराब तस्करों की हो रही है बल्ले बल्ले प्रशासन को नहीं है क्या इसकी कोई खबर गरीबों की जेम्बो पर डाला जा रहा है डाका अवैध रूप से रिक्शा स्टैंड पर कब्जा कर रखा है कब जा नगर निगम द्वारा रिक्शा स्टैंड से काटी जाती है पर्ची रिक्शा चालकों के लिए बैठने के लिए बनाया गया था नगर निगम द्वारा टीन सेट पुराना होने के साथ-साथ अवैध रूप से कब्जा धारों ने कर रखा है कबजा कोई भी रिक्शा चालक नहीं हो पाता है खड़ा
