



सम्पादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी हलद्वानी। पत्रकार अर्णब गोस्वामी के बाद अब न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन के खिलाफ़ बनभूलपुरा हलद्वानी थाने में मुकदमा दर्ज़ कराने के मांग की गई है। आमिश के खिलाफ कांग्रेस नेता जावेद सिद्दीकी ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उन्होने अमिश पर 16 जून को प्रसारित होने वाले उनके शो पर संत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है
जावेद सिद्दीकी ने अमिश के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।जावेद सिद्दीकी ने कहा अमीश देवगन विश्व प्रसिद्ध संत हज़रत ग़रीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को कर आसानी से बच कर नहीं निकाल सकते हैं।जिसे हिंदुस्तान की आत्मा कभी बर्दशत नही करेगी क्योंकि ख़्वाजा गरीब नमाज़ मुस्लिम ही नही बल्कि हिदुस्तान के हर धर्म के लिए काबिले ऐहतराम है पूरे हिंदुस्तान की आस्था उनसे जुड़ी रही है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक उन महान सूफी संत की जादर पोसी कराते आ रहे है। सूफी संत के लिए अपमान भरे शब्दों का इस्तेमाल करने से लोगो की धार्मिक भावनाए आहत हुई है। जो कि एक दंडनीय अपराध है।

