पराली गलाने हेतु डी कंपोजर निशुल्क उपलब्ध
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी आज उपजिलाधिकारी बहेड़ी राजेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी व सम्भगीय कृषि प्रसार अधिकारी ने किसानों के बीच पराली प्रबंधन, बेस्ट डी कमपोज़ीशन का प्रयोग पराली को सड़ाने मे एवं पराली जलाने से होने बाले नुकसान व दण्ड के बारे मे चर्चा की और कहा कि कृषि रक्षा इकाई बहेड़ी पर पराली गलाने हेतु डी कंपोजर निशुल्क उपलब्ध है आप सभी डी कंपोजर लेने हेतु अपना आधार कार्ड और किसान पंजीकरण संख्या अवश्य लाएं और किसी रक्षा इकाई से डी कंपोजर ले जाएं और अपने खेत की पराली को गलाये है यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों में आगे बढ़ाई जाए ताकि सभी किसान भाई इस योजना का लाभ ले सके।
