पराली न जलाने के लिए एसडीएम ने किसानो को किया जागरुक
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी।एसडीएम ने गांवों में जाकर किसानो को पराली न जलाने के लिए शासन के निर्देशों से कराया अवगत | किसानो को पराली जलाने से रोकने के लिए एसडीएम राजेश चन्द्र ने क्षेत्र के गांवों में घूमकर किसानो को शासन के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश है कि पराली न जलाई जाए और अगर कोई किसान पराली जलाता हुआ पकड़ा जाता है तो किसान के साथ-साथ कम्बाइन हार्वेस्टर संचालक के खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाही की जाएगी।
सोमवार को एसडीएम राजेश चन्द्र ने क्षेत्र के गांव मुन्डिया मुकर्रमपुर, डांडी अभयचंद, आमडंडा, पारोही आदि गांवों में जाकर किसानो को पराली न जलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कम्बाइन हार्वेस्टर संचालक एसएमएस या अन्य वैकल्पिक यंत्र लगाकर ही फसल की कटाई करें और उल्लंघन करने पर कम्बाइन सीज कर कार्रवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, एडीओ कृषि आदि मौजूद रहे।
