पर्यटकों को 72 घंटे पूर्व कोविड टैस्ट नगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर 25 प्रतिशत डिस्कान्ट
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल जिला कार्यालय सभागार मे अपर जिलाधिकारी कैलाश सिह टोलिया की अध्यक्षता में कोविड 19 जिला मानिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमे मानिटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ ही होटल एसोसेशन, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, नगर निकायों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।बैठक में मानिटरिंग कमेटी द्वारा टैक्सी मे बैठने वालों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिये गये साथ ही मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुये चालान किया जाए तथा चालान करते समय उन्हे काॅटन का मास्क भी वितरित किये जांए। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को त्यौहार के मददेनजर स्वच्छ खाद्य सामग्री बिेक्री तथा दुकानो मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में जिला मानिटरिंग कमेटी के सदस्यों के फोन नम्बर चस्पा करें ताकि वहां आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी अथवा समस्या आती है तो वह मानिटरिंग कमेटी के सदस्यो से बात कर सकें।
होटल एसोशिएसन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि नैनीताल मे आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे पूर्व कोविड टैस्ट नगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर 25 प्रतिशत डिस्कान्ट दिया जायेगा। बैठक में कोविड 19 की गाईड लाइन का कडाई से अनुपालन करने के साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनिटाइज करने के निर्देश दिये गये साथ ही कोरोना जागरूकता हेतु पोस्टर, पम्पलेट वितरण के साथ ही पहाडी भाषा में आडियो, वीडियो के माध्यम से भी जागरूक किया जाए। बैठक में अध्यक्ष बार एसोशिएसन हरिशंकर कंसल, अध्यक्ष होटल एसोशिएसन दिनेश साह, अध्यक्ष व्यापार मण्डल किशन सिह नेगी, उपाध्यक्ष कमलेश ढौढियाल, उपसचिव कनक साह, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ विमल पाण्डे सहित नगर निकाय के अधिकारी मौजूद थे
