
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच मैं महिलाओं की होली गायन व सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अवसर पर महिलाओं ने होली गायन व सॉन्ग से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया होली गायन में बोल इस प्रकार रहे

पहाड़ की होली आई सबने मिलजुल होली तेरे लालन में रंग डालूंगी सांवरे लाल को लाल कर दूंगी होला न में आई रे बहारा गोलू देवता तेरे आंगन में होली गायन व सॉन्ग

प्रतियोगिता मैं प्रथम पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच प्रथम हीरानगर महिला होली वित्तीय महिला मंगल दल मानपुर पश्चिम तृतीय मधुबन महिला होली थीम चतुर्थ विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹5000 दूसरे को ₹3000 तीसरे को ₹2000 व चौथे को₹1000 प्रदान किया

गया संरक्षक भुवन जोशी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी सचिव देवेंद्र सिंह टोलिया त्रिलोक बर्नोली एनबी गुणवंत शुभा बिष्ट जया कर्नाटक शैलेंद्र दानू वह संचालन कल्पना भंडारी ने किया
