
पश्चिमी बंगाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा कल पश्चिमी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए मामले में राज सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर खटीमा के झनकट मंडल की भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन। पश्चिमी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आने वाले चुनाव को लेकर जबरदस्त तैयारी की जा रही है।

जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लगातार पश्चिम बंगाल के दौरे हो रहे हैं। उसी परिपेक्ष में कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किए जा रहे पश्चिम बंगाल में के दौरे के दौरान उनके काफिले पर तृणमूल कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया।

बुलेट प्रूफ कार होने के कारण जेपी नड्डा घायल होने से बच गये। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले से नाराज उधम सिंह नगर जनपद के झनकट मंडल कि भाजपा युवा मोर्चा की टीम द्वारा पश्चिम बंगाल की सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी खटीमा को सौंपा गया। युवा मोर्चा की मांग है कि पश्चिमी बंगाल की सरकार को राष्ट्रपति अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बर्खास्त करें क्योंकि वहां पर लोकतंत्र के नाम पर विरोधी पार्टियों पर हमले किए जा रहे हैं जो लोकतंत्र का अपमान है।
