ब्रेकिंग : न्यूज़
पहली पत्नी के ऊपर सौतन का फर्जी मुकदमा।
रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
एंकर: बरेली क्षेत्र के कस्बा बहेड़ी में शहनाई मैरिज हॉल के पास यूनुस के साथ हुई मारपीट काफी समय पहले से यूनुस का अपने परिवार में आपसी रंजिश का झगड़ा चल रहा था जिसमें यूनुस का अपने चचेरे भाइयों से पुरानी रंजिश थी उसने अपने चचेरे भाईयो के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवाया था और जायदाद के बंटवारे को लेकर अपनी सौतेली मां से रंजिश रखता रहा है ।
यूनुस एक दबंग और झगड़ालू व्यक्ति है कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है उसके खिलाफ बहेड़ी थाने में कई गंभीर मुकदमे दर्ज है इसका आए दिन बहेड़ी थाने में आना जाना था इसी बीच इसकी मुलाकात सुमेरा नाम की लड़की से हो गई जो अपने मुकदमे के लिए थाने आती थी जबकि सुमेरा अपने पहले पति से तलाक ले चुकी है और दूसरे लड़के तंजीम नाम के लड़के जो धोराटांडा का रहने वाला है उसके साथ सालों रही उसके बाद तंजीम के ऊपर 376 का मुकदमा बहेड़ी थाने में दर्ज करा दिया
बहेड़ी थाने में यूनुस का आना जाना रहता था इन मुलाकातों के बीच सुमेरा और यूनुस के बीज गहरे संबंध हो गये सुमेरा की वजह से यूनुस ने अपनी पहली बीवी आसमा के साथ आए दिन मारपीट गाली गलौज करने लगा और उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा लगभग 14 साल पहले यूनुस की शादी आसमा के साथ हुई थी जिससे एक बेटा और एक बेटी है यूनुस ने आसमा को छोड़कर सुमेरा के साथ निकाह करके हल्द्वानी रहने लगा था तो आसमां ने अपने पति यूनुस के खिलाफ बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था आसमा के मायके वालों ने आसमा का साथ दिया इसी बात का रंजिश मानते हुए यूनुस और सुमेरा हमेशा आसमा के भाई अब्दुल जो (क्राइम मीडिया न्यूज़ चैनल में न्यूज़ रिपोर्टर है) को फसाने के लिए मुकदमे में झूठा नाम लिखवा देते हैं
पहली पत्नी आसमा के अनुसार जबकि सुमेरा खुद एक तलाकशुदा महिला है आसमां ने सुमेरा पर है बदचलन का आरोप भी लगाया है।शुमेरा,यूनुस ने साथ मिलकर पहली पत्नी आसमा और आसमा की सास हसीन जहां पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। आए दिन गाली गलौज देती रहती थी । झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी भी देती है इनका कोई ठिकाना एक जगह नहीं है पहले हल्द्वानी मैं रह रहे थे कुछ दिन बहेड़ी में रहे और अब बरेली में रह रहे हैं यह दोनों बहेड़ी आकर पहले भी कई बार लड़ाई झगड़ा गाली गलौज कर चुके हैं जबकि यूनुस का बहेड़ी में कोई कार्य नहीं रहता सिर्फ लड़ाई के मकसद से बहेड़ी अपनी दूसरी पत्नी सुमेरा को ले कर आता है जबकि 12/2/2020 की वारदात में यूनुस का झगड़ा यूनुस के चचेरे भाइयों से हुआ इन लोगों के साथ मुकदमे में सुमेरा ने झूठा नाम छोटे सलमानी.अब्दुल अजीज. युसूफ अंसारी. आसमां. हसीन जहां. यह मौके पर मौजूद नहीं थे फिर भी इनका नाम झूठा लिखवाया गया f.i.r. मैं जो घटना का समय दिन के 3:00 बजे लिखवाया गया है उस समय के आसपास छोटे सलमानी और अब्दुल अजीज(क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) स्टेट बैंक में मौजूद थे और आसमा और हसीन जहां अपने घर पर मौजूद थे युसूफ अंसारी यह दिल्ली में रहकर अपना कार्य करते हैं यह भी मौके पर मौजूद नहीं थे प्रशासन चाहे तो इनकी जांच सीसीटीवी फोटोस से करवा सकती है जिससे प्रशासन को न्याय देने में सुविधा प्राप्त होगी हमें उम्मीद है प्रशासन उचित जांच कर हमलावरों पर कार्रवाई करेगी यूनुस की पहली पत्नी आसमा ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि हम पांच लोग मौका ए वारदात पर मौजूद नहीं थे और हमें किसी भी हमले की कोई जानकारी नहीं थी जिन लोगों ने यूनुस के साथ मारपीट किया है प्रशासन जांच कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें और जो बेकसूर हैं उनको इंसाफ मिले यूनुस की सौतेली मां ने भी अपने बयान में कहां है की हमें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी जब सुमेरा ने घर के दरवाजे पर आकर गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और मुकदमे मैं झूठा नाम लिखवाने की धमकी देते हुए चली गई सुमेरा ने कहां जिन लोगों ने यूनुस को मारा है उन लोगों के साथ हम तुम लोगों का भी नाम लिखवा देंगे और तुम्हें जेल करवाएंगे हम जो चाहते थे आज हो गया अब हम नहीं छोड़ेंगे कहते हुए थाने चली गई झगड़ा यूनुस के चचेरे भाइयों के साथ हुआ है उनके खिलाफ प्रशासन जांच करके कार्यवाही करें आसमा और हसीन जहां ने एसएसपी बरेली से मुलाकात कर अपनी बातें बताई और तहरीर दीया उनके आदेश के अनुसार बहेड़ी थाने में और बहेड़ी सी.ओ. रामानंद राय जी को तहरीर सौंपी बहेड़ी प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष जांच कराकर मुलाजिमों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और जो बेगुनाह लोग हैं उनको भी न्याय मिलेगा हम सब लोगों को प्रशासन से पूरी उम्मीद है बही हमने सीओ साहब से फोन पर बात की फोन पर उन्होंने बताया कि जांच कराएंगे जांच में जो लीगल कार्रवाई होगी वह करेंगे जो बेगुनाह उनका नाम निकाल दिया जाएगा