
कालाढूंगी। इस बार कोरोनाकाल के चलते गणेश महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा नहीं निकली। पांच लोगों ने बोर नदी जाकर गणेश मूर्ति विसर्जन की। गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। लोगों ने घरों पर ही पूजा अर्चना की। सोमवार को गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। इस दौरान ललित मोहन कांडपाल, रवि दिगारी, चंद्र शेखर कांडपाल, जगत सिंह जीना, पंडित मोहन चंद्र तिवारी, गोविंद पांडे आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलआईयू प्रभारी महेंद्र सिंह नेगी व मातेश्वरी कबड़वाल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे। विसर्जन से पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में गणेश जी की पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस महामारी को खत्म होने की प्रथना की गई।











