पानी का निकास न होने के कारण बहेडी के मीना बाजार मे भरा पानी,दुकानदार हुए बेहद परेशान
शाहिद अंसारी,बरेली
बरेली के बहेड़ी में आज हल्की वर्षा के कारण बहेड़ी की प्रशिद्ध मार्केट मीना बाजार जो अपने नाम की वजह से बहुत फेमस है परन्तु थोड़ी वर्षा के बाद आज उसकी बुरी दुर्दशा हो गई आज हल्की वर्षा के कारण पूरी मार्केट में पानी फुल हो गया और दुकानों पर चलने लगा इसी कारण बाजार के सभी दुकानदारों को मार्केट बंद करना पड़ा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बारिश होती है तब तक यह कदम उठाना पड़ता है
इस कारण सभी लोग अपने दुकानों को बंद करके बैठ जाते हैं इसकी वजह है कि पानी का निकास कहीं अच्छी तरीके से नहीं है जब संवाददाता शाहिद अंसारी ने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मीना बाजार के अध्यक्ष सलीम रहबर से वार्ता की तो उन्होंने बताया की मीना बाजार में पानी भरने का कारण पानी का निकास ना होने की वजह से होता है और भी व्यापार मंडल के मीना बाजार के पदाधिकारियों ने बताया अगर बहेड़ी में पानी के निकास को लेकर कुछ विकास हो जाए तो ज्यादा बेहतर हो और हमें कारोबार में कोई दिक्कत नहीं आएगी
मीना बाज़ार में पानी भरने को ले कर व्यापारियों में काफ़ी रोष दिखाई दिया
जिसके बाद मीना बाज़ार व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद बहेड़ी से मीना बाज़ार में जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेने का आवाहन किया
मीना बाज़ार के अध्यक्ष सलीम रहबर ने कहा कि जलभराव से आने वाले ग्राहकों को बहुत परेशानी हुई
आने जाने वाले वाहनों से बरसात का गंदा पानी दुकानों में घुस गया
जिससे व्यापारियों को माल का भी नुकसान उठाना पड़ा
उन्होंने कहा कि नगर पालिका को इस ओर ध्यान दे कर जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान करे
रोष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से
सलीम रहबर,एजाज़ बाबा,सुहेल तराना,अज़ीम डायमंड,ज़फर चाँदनी, ज़हीर लवली, सगीर अंकल, हाजी इख़्तियार, नदीम वेस्टन आदि रहे