रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी के जल संस्थान कार्यालय में पानी को लेकर हेमंत साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया हेमंत साहू का कहना है कि लगभग पिछले 20 दिनों से राजपुरा क्षेत्र में नहीं मिल रहा है पीने का पानी बार बार अधिकारियों से कहने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद सोया है जल संस्थान भरी गर्मी में पीने के पानी को लेकर ट्रस्ट है जनता छोटे-छोटे बच्चे कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को हो रहे मजबूर लेकिन संस्थान के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं नए नए बहाने अधिकारियों के द्वारा कभी विद्युत का बहाना कभी ट्यूबेल पर नहीं है
ऑपरेटर कभी पानी की लाइनों में है प्रेशर कम आए दिन नए बहाने बनाकर जल संस्थान के अधिकारी राजपुरा क्षेत्र में नहीं दे पा रहे हैं पानी की सप्लाई जिसके विरोध में आज कांग्रेसी नेता हेमंत साहू के द्वाराशोशल डिस्टेन्स और धारा 144 का पालन करते हुये साथियों के द्वारा जल संस्थान में धरना प्रदर्शन किया गया और साथी जल संस्थान के विरोध में नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया
