पारिवारिक कलेश के चलते सिपाही लटका फांसी पर
हल्द्वानी, शनिवार को पारिवारिक क्लेश के चलते सिपाही ने आत्मघाती कदम उठाया। आपको बताते चलें शहर में शनिवार को एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही के इस तरह से आत्मघाती कदम उठाने से हड़कंप मच गया है। सुबह उसका शव घर में ही फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के पीछे अभी तक जो कारण निकल कर सामने आया है, उसके मुताबिक सिपाही ने मानसिक दबाव में आकर खुदकुशी की है।

निर्मल लटवाल,चौकी इंचार्ज,आरटीओ रोड हल्द्वानी
सिपाही की पहचान छड़ायल नयाबाद निवासी मुकेश जोशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक सिपाही की 10 साल की एक बेटी है।वह अग्निशमन विभाग हल्द्वानी में तैनात था। खुदकुशी करने से पहले मुकेश ने अपने एक साथी को फोन कर आत्महत्या करने की बात भी कही थी। बताया जा रहा है कि मुकेश की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी, जिससे वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था। इसकी कारण उसने अपनी जान दे दी। सुबह नौ बजे उसकी लाश उसी के घर में फंदे से लटकती मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।















