
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी पाइप लाइन का बाल खराब हो जाने के बाद नगर के वार्ड 3 व 4 में पेयजल की समस्या बनी हुई हैं वार्ड के लोग में आक्रोश है, 14 दिन से इनी दोनो वार्डो को कंटेंमेंट जोन में रखा गया है लेकिन यहाँ सबसे ज्यादा बिकट समस्या पीने के पानी की आ रही है लोगो ने चेतावनी दी है अगर समय पर पानी का कोई माकूल इंतजाम नही किया तो वार्ड के लोग सड़को पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे जिन लोगो के कंटेंमेंट जोन के पास बने है उन लोगो को अब सिचाई नहरों का गंदा पानी का सहारा ही लेना पड़ रहा है। यहां समस्या सबसे बड़ी यह है मोटर बाल खराब होने के बाद या कभी भी मोटर फुक जाती है तो लोग को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में दोनों वार्डो के लोग कही जा भी नही सकते फिर भी पानी की किल्लत बरक़रार है नगर के सबसे ज्यादा किल्लत इस समय वार्ड 3 व 4 5 में बढ़ती जा रही है लोगो के लिए मात्र एक पानी ही जीवन का सहारा बना है लेकिन नगर के इन वार्डों में पानी के लिए ही हाहाकार मचा है लोग पानी की बूंद-बूंद तरस रहे हैं। इस विषम परिस्थिति पर काबू पाने के लिए जल संस्थान ने पानी की सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं की है। पानी न मिलने से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। पानी के इंतजाम में परिवार का प्रत्येक सदस्य सुबह से परेशान हो रहा है और कई किमी पैदल चलकर सिंचाई नहरों का गंदा पानी लाकर पिने को मजबूर है ऐसे मे भी जलसंस्थान ने पीने के पानी की कोई माकूल व्यवस्था नही की जा रही पेयजल संकट नगर के सबसे ज्यादा वार्ड नं 3 व 4 5 मे बना हुआ है वार्डवासियो का कहना है की विभाग की लापरबाही के चलते पाईप लाईन खराब हो जाना तो कभी मोटर का बाल खराब हो जाने से पूरे नगर मे पेयजल किल्लत बनी हुई है हर तिसरे दिन विभाग की इन वड़ी समस्याओ से पानी की मोटर का खराब होने का आज तक कोई प्रयास नही किया

