पीलीभीत रोड पर बाइक और टैम्पो की टक्कर
रिपोर्ट इरफान अन्सारी
बरेली आज पीलीभीत रोड पर पर बरेली की ओर से तेज आ रही स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 25 AB 4434. जो नबाबगंज कीओर जा रही थी
उधर नबाबगंज की ओर से विक्रम टैम्पो गाडी सख्या UP 25 BT 4061दोनों मे आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार को चोट आयी और टैम्पो वाला टैम्पौ लेकर फरार हो गया घटना स्थल का चीता पुलिस ने मुयायना किया बाइक सवार को अस्पताल भेज दिया गया है।
