रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

चिकित्सा कर्मियों के लिये घटिया पी पी ई किट घोटाले की जाँच की माँग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना महामारी के बीच हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पी पी ई किट के घोटाले की जांच के संबंध में एस डी एम कोर्ट में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते अप्रैल माह में कोरोना महामारी के दौरान सप्लाई पी पी ई किट की गुणवत्ता पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा सवाल उठाए गए थे वही दूसरी ओर स्वास्थ्य सचिव द्वारा 3 दिन में जांच करने के आदेश के साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई थी इसके बावजूद आज तक न ही जांच हुई न ही कोई कार्यवाही की गई एव न ही कोई भी रिपोर्ट शासन के द्वारा नहीं भेजी गई है वही पदाधिकारियों का कहना है कि जहां एक और आम जनमानस करोना महामारी के बीच गरीबों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर रहा है वहीं दूसरी ओर अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग में गुणवत्ता भी पी पी ई किट की सप्लाई की जा रही है जोकि कोरोना जैसी महामारी में अपने जीवन को पूर्ण रूप से जनता को समर्पित करते स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कांग्रेस जनों का कहना है कि यदि उक्त प्रकरण में 1 सप्ताह के अंतर्गत सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसके पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी
इस मौके पर सुमित हृदेश,सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल,सुहेल सिद्दीकी,हुकुम सिंह कुंवर मौजूद थे
