पुलवामा में हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर,पीड़ित महिलाओं के लिए किया गया ऑफिस का उद्घाटन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज 14 फरवरी को राज्य महिला आयोग उत्तराखंड के उपाध्यक्ष माननीय सायरा बानो जी के हल्द्वानी कैंप कार्यालय उत्तराखंड कुसुम खेड़ा का उद्घाटन विधिवत रूप से मुख्य अतिथि महबूब अली और जहीर अंसारी के माध्यम से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत किया गया जिसमें सायरा बानो जी के द्वारा बताया गया कि यह कार्यालय कुमाऊं मंडल के मध्य है ।
यह कार्यालय हर सोमवार को साप्ताहिक रूप में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पीड़ित महिलाओं के न्याय के लिए खुला रहेगा।सायरा बानो के द्वारा बताया गया की पीड़ित महिलाओं के लिए हर संभव कोशिश रहेगी कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिला सके। पीड़ित परिवार 24 घंटे 9837910660 नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं। राज्य महिला आयोग के कार्यालय का इसी वजह से उद्घाटन भी किया गया है ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। उद्घाटन के दौरान उपाध्यक्ष अमित लोहनी,इकबाल अहमद,असगर अली,सोनालिका चौहान,कमला लाल,बबलू चौधरी,अनुराग श्रीवास्तव,मुन्नी देवी,सूरज ठाकुर, रवि,अमन,कुलदीप,मुकेश, इंदिरा रमन अन्य लोग मौजूद रहे।