ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री शगुन गौतम महोदय द्वारा जमीन, सांप्रदायिक तथा चुनाव संबंधी विवादों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया गया ग्रामों का भ्रमण
Vol.1..रामपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शगुन गौतम द्वारा जनपद रामपुर में जमीन संबंधी, सांप्रदायिक विवाद तथा चुनाव संबंधी मामलों को दृष्टिगत रखते हुए आज थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-केसरपुर, ग्राम -काशीपुर में भ्रमण किया गया तो वहां पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं मिला, इसके पश्चात ग्राम रैहपुरा में प्रथम पक्ष मोहम्मद राशिद व द्वितीय पक्ष ताहिर का आपस में मनरेगा के काम को लेकर विवाद व चुनाव संबंधी विवाद पाया गया जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी अपराध की पुनरावृति न करने की अपील की गई। इसी क्रम में थाना शहजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शहजाद नगर ग्राम डूंडई का भ्रमण किया गया तो कोई आपसी विवाद नहीं मिला तथा ग्राम ककरौवा में दो सम्प्रदायों में विवाद था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उभय पक्षों को बुलाकर कानूनी प्रक्रिया से अवगत करा कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध कारित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस प्रकार दोनों गांवों में विवाद के दोनों पक्षों को अधिक से अधिक धनराशि के मुचल को से पाबंद कराया गया तथा ग्रामीणों को कोविड 19 जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने जैसे मास्क धारण करना , सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।