ब्रेकिंग न्यूज़
बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
पुलिस की गुंडागर्दी से पलायन करने पर परिवार मजबूर
फरीदपुर जनपद बरेली में पुलिस की खाखी बर्दी की पावर गरीबो पर अत्याचार परिवार पलायन करने के लिए मजबूर पुलिस प्रशाशन नही कर रही मदत मामला लाइन पार मठिया का है जिसमे कुछ दिन पहले पदोष की ही संध्या से लड़ाई हुई थी जिसमे चालान न करने के लिए कृष्णपाल पुत्र झब्बू लाल से 2000 हजार रुपये दरोगा नरोत्तम सिंह और नवीन कुमार लोधी ने लिए थे

फिर भी चालान हो गया तभी पीड़ित ने पैसे मांगे तो मना कर दिया कि ASP साहब ने चालान किया है मैं उसमे कुछ नही कर पाऊंगा पैसा बापस नही किया तभी सूचना उनके लड़के ने करन सिंह ने एक पत्रकार को पूरी घटना बताई तो पत्रकार अपना ई कार्ड छिपाकर गया और पैसों के लिए कहा तो पैसा दरोगा नरोत्तम सिंह व दरोगा नवीन कुमार लोधी ने पैसा 2000 हजार बापस कर दिया और इसी पत्रकार ने जब पैसा बापस करा दिया तो नरोत्तम उसी पत्रकार से गलत बोलने लगे तभी नरोत्तम ने धमकी दी उस पत्रकार को की कभी थाने मत आ जान नही तो झूटी मुकदमे में तुझे भी जेल भेज दूंगा।तभी बीती रात पड़ोस में ही अफसर अली और दिवाकर के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया और तभी मौका पाकर दिवाकर को थाने से भगा दिया कि तू भाग जा नही तो तेरी खिलाप 354 धारा लगा दूंगा उसे भगा दिया और उसी 2000 हजार की रंजिश में दरोगा नरोत्तम सिंह ने बाबाजी उर्फ कृष्णपाल को उठा ले गयी और बाद में सुबह में घर पर तोड़ फोड़ कर डाली और पीड़ित को इतना मारा की उसकी स्तिति अभी नाजुक है।उसके अंड्डकोश में लात मारी और और नरोत्तम ने खुद बांह की महिलाओं को अपने हाथ से दारू पीकर मारा है।
















