
क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सैना हल्द्वानी
पुलिस की दरियादिली के चलते घर से नाराज लडक़ी सकुशल परिजनों को सौंपा
हल्द्वानी आज तक आपने लव डाउन के चलते पुलिस के अनेकों दरियादिली के उदाहरण चुनिए और देखे होंगे लेकिन आज पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए एक भटकती लड़की को उसके दादी और पिता के सुपुर्द किया तीन पानी रहने वाली 14 साल की लड़की जिसका नाम संजना अपनी मां से झगड़ा करके लॉक डाउन के बाद जंगल के रास्ते हुए राजपुरा अकेली जा रही थी वही गांधी स्कूल पर तैनात आई आई आर्मी के जवान मुकेश कुमार संजय चंदोला और उत्तराखंड पुलिस के यातायात सिपाही संजय रस्तोगी ने उस लड़की से पूछा पुलिस को देख कर वह लड़की घबराने लगी

और रोने लगी वहीं पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए लड़की को पानी पिलाया और भोजन कराने के बाद उससे उसके परिजनों के बारे में पूछा तो लड़की ने बताया कि उसके पिता राजपुरा में रहते हैं वह अपनी मां को बिना बताए अपने पिता के घर जा रही थी वहीं यातायात सिपाही संजय रस्तोगी ने राजपुरा में कांग्रेसी नेता और समाज सेवक हेमंत साहू से तत्काल संपर्क किया
और लड़की के पिता के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा वही तत्परता दिखाते हुए कांग्रेसी नेता और समाज सेवक हेमंत साहू ने राजपुरा के अंदर जाकर लड़की के पिता के घर पहुंचकर सारी जानकारी दी वहीं पुलिस को भी लड़की के पिता से बात करवाई वहीं पुलिस ने लड़की के पिता और दादी को गांधी चौराहे पर आने को बोला वही पिता और उसकी दादी गांधी चौराहे पर पहुंची जहां पिता और दादी को देखकर लड़की रोने लगी वहीं पुलिस का धन्यवाद करते हुए लड़की की दादी और पिता ने कहा कि पता नहीं मैं लड़की कहां चली जाती अब आप समझ सकते हैं कि पुलिस इस कोरोना वायरस के साथ साथ किस प्रकार धैर्य से काम कर रही है
