
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी

आज दिनांक 2 फरवरी 2020 को पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में भिक्षा नहीं शिक्षा दीजिए के आधार पर गन जागरूक अभियान चलाया गया ढोलक बस्ती व गफूर बस्ती के जितने भी बच्चे हैं उनके माता-पिता को बुलाकर इस अभियान के तहत उन को जागरूक किया गया


जनपद में चलाएं जा रहे आपरेशन-मुक्ति “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” अभियान के तहत वीरांगना सस्था एवं बनभूलपुराथाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा भिक्षा-वृत्ति करने वाले बच्चों के माता-पिता को जागरूक करने हेतु एक अभियान चलाया गया

जिससे वंचित बच्चों को शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और अवश्य मिलने पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी कर सके । उक्त संबंध में आज दिनांक 02 जनवरी, 2020 को श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन रेलवे स्टेशन पर आयोजित की गई

जहां पर ढोलक-बस्ती और गड्ढा कालोनी के 200 बच्चों और उनके माता-पिता को बुलाया गया । उन्हें जागरूक किया गया साथ ही भीख मांगने वाले माता-पिता ने संकल्प लिया कि अपने बच्चों से भीख नहीं मंगवायेगें

स्कूल भेजेंगे । पुलिस के द्वारा इस तरीकेेेेेेे का कार्य सराहनीय कार्य है जिसको लेकर पुलिस की छवि अच्छी होती चली जा रही है।

जो कि पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल है जिसको लेकर लोग पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं ।

