पुलिस के प्रयासों से लौटी परिवार की मुस्कान
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज थाना काठगोदाम के चीता मोबाइल कर्मचारी रवि कुमार को सूचना कर्ता श्री संजय साहनी, निवासी-रानीबाग के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई कि एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 10 या 11 वर्ष है। जो काठगोदाम स्थित शीतला माता मंदिर के गेट पर घूम रहा है अपना नाम, पता नहीं बता रहा है उक्त सूचना पर चीता मोबाइल कर्मचारी द्वारा वहां पहुंचकर उक्त वाला को सकुशल चौकी मल्ला काठगोदाम लाया गया तथा प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम श्री दिलीप कुमार द्वारा बालक से विनम्रता से पूछताछ कर पता चला कि उक्त बालक भवाली का निवासी है लेकिन बालक द्वारा पूर्ण पता नहीं बताया गया। उक्त गुमशुदा बालक द्वारा केवल इतना ही बताया गया कि वह विश्वकुलम स्कूल में पढ़ता है। जिस आधार पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना भवाली, भीमताल पर अवगत कराया गया जिससे उक्त स्कूल के प्रबंधक श्रीमती विमला भट्ट जी के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पता किया श्रीमती विमला भट्ट जी द्वारा चौकी में आकर बालक को पहचाना व बालक के पिता श्री राजेश कुमार से संपर्क तथा बालक को सकुशल उसके पिताजी के सुपुर्द किया गया।
उक्त गुमशुदा बालक के पिता द्वारा बताया गया कि बालक को डांटने पर बालक नाराज होकर घर से निकल गया था तब से जिसकी तलाश कर रहे थे। गुमशुदा बालक के सकुशल मिलने पर बालक के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
