पुलिस को मिली एक बहुत बड़ी सफलता लूट के पैसे के साथ अपराधी सलाखों के पीछे
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी बनभूलपुरा बनभूलपुरा में चौधरी गैस एजेंसी गुरुनानक मार्केट में भारत गैस होम डिलीवरी सिलेंडर बाटने का कार्यकर्ता गैस बाटे गाड़ी यूके 04 सी है 5584 लगभग 4:00 बजे बनभूलपुरा क्षेत्र में इंदिरा नगर मैं अपने साथी डिलीवरी मैं सुरेश के साथ गैस बांटने गया था इंदिरा नगर मस्जिद के पास गेट के पास बैठे एक व्यक्ति पैसे खुले मांगने लगा इतने में प्राथी कुछ समझ पाता उसने पैसे पर झपट्टा मारकर लूट कर ₹41500 लेकर भाग गया
थाना अध्यक्ष बनभुलपुरा बुधवारा गठित पुलिस टीम द्वारा 15 11 2020 को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके मौके पर पहुंचकर बड़ी रोड स्थित बड़ी मस्जिद के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर सूचना के आधार पर अभियुक्त सलमान पुत्र शब्बू ठेकेदार निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर हल्द्वानी नैनीताल पब्लिक स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 25 साल का नाम प्रकाश में आया जिसको बनभूलपुरा पुलिस द्वारा इंदिरा नगर रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया तथा लूट के ₹41500 रु बरामद कर घटना को सफल अनावरण किया गया अभियुक्त के कब्जे से लूट के ₹41500 बरामद किए गए















