
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज
स्थान :सितारगंज
सेवा सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री दलीप सिंह निवासी तुर्का तिशोर उम्र लगभग 50 वर्ष को पुलिस ने पकड़ा स्मैक के साथ सेवा सिंह को पकड़ने के लिए सितारगंज से पुलिस टीम तैयार की गई पूरी तैयारी के साथ सेवा सिंह को पकड़ा गया


गठित की गई टीम में उप निरीक्षक हरविंदर कुमार कॉन्स्टेबल 664 बलवंत सिंह कॉन्स्टेबल 409 भूपेंद्र कॉन्स्टेबल 548 जितेंद्र राय चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज सभी की टीम गठित करने के बाद पूरी तैयारी के साथ वृहद डयोढार को जाने वाली सड़क पर सेवा सिंह को 10 पॉइंट 80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा वहीं उपस्थित कोतवाली प्रभारी मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया

कि यह सितारगंज पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है और हम इसी तरीके से अभियान के तहत इन लोगों को पकड़ते रहते हैं और आगे भी पकड़ेंगे पकड़े गए मुलजिम को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा आज हमने सेवा सिंह को पकड़ कर एफ आई आर नंबर 51 /2020 U/S 8/22 UDPS A C T पंजीकृत किया गया और उसको जेल भेज दिया है
