
जिला संवाददाता
शाहिद अंसारी
ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
जिला संवाददाता शाहिद अंसारी

रमानंद रॉय सी ओ बहेड़ी
बहेड़ी/ बरेली
बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
छःमार गिरोह के एक सदस्य को दस किलो डोडा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।


दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर छःमार गिरोह के एहसान पुत्र वली मोहम्मद निवासी ग्राम पचपेड़ा थाना बहेड़ी को दस किलो डोडा सहित मुंडिया रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी के कब्जे से दस किलो डोडा चूरा बरामद करके विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया।
अपराधी से पूछताछ के दौरान पता चला कि जिला शाहजहांपुर में दो साल पूर्व की गई कई चोरियो व लूट के अपराध में आरोपी वांछित चल रहा है ।जो कि नाम पता बदलकर विभिन्न जगहों में छिपकर रह रहा था।
