पुलिस द्वारा किया गया लाखों की चोरी का खुलासा
रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
रुद्रपुर रात्रि में गंगापुर रोड स्थित सिंघल फ़र्म से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की कीमत के लोहे के पाइप चोरी किये गये। फ़र्म मालिक की तहरीर थाना ट्रंज़िट कैम्प में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक शहर श्री देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु एक टीम बनायी गयी। जिनके द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया । पुलिस अधीक्षक शहर श्री देवेंद्र सिंह पींचा महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में गंगापुर रोड में फर्म से लोहे के पाइप की चोरी की घटना का अनावरण किया गया । चोरी की घटना में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मंज़र आलम पुत्र मुजीब निवासी कामत पोस्ट दूबा थाना जोकीहाट जिला अररिया बिहार, सलमान हलदार पुत्र अब्दुल हलदार निवासी मुशीहाट पोस्ट बड़कचिया थाना हावड़ा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल, जगदीश पाल पुत्र मेवा लाल निवासी जलपुरा पोस्ट कुलसेरा तहसील दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश,विकास चौहान उर्फ नाटू पुत्र तिलक राज चौहान निवासी तोमर कालोनी बुराड़ी दिल्ली,व्यक्ति विकास चौहान पर पूर्व में भी थाना भजनपुरा दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है।व्यक्तियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किये लोहे के पाइप व चोरी में प्रयुक्त कैंटर व कार बरामद की गयी।
