पुलिस द्वारा चलाया गया किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान
रिपोर्टर समी आलम
नैनीताल पुलिस द्वारा आगामी होने वाले पर्वो व थाना क्षेत्र से आ रही आपराधिक घटनओं की शिकायतों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाये रखने व बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन करने हेतु श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री नन्दन सिह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में प्राप्त 06ः00 बजे से हल्द्वानी क्षेत्र, काठगोदाम क्षेत्र, जवाहरनगर क्षेत्र बनभूलपुरा में बाहरी व्यक्तियों /किरायेदारों के साथ के सत्यापन करने हेतु अभियान चलाते हुये स्थानीय जनता से अपील की गयी कि वह अपने-अपने किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों के तत्काल सत्यापन करते हुये जनपद नैनीताल पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुये निम्न कार्यावाही की गयी।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा कुल 132 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन करते हुये 23 व्यक्ति के विरूद्व किरायेद्वार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 10,000-10,000/- रूपये के कुल 230,000/- रूपये के कोर्ट के चालान किये गये। थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा कुल 60 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन करते हुये 05 व्यक्ति के विरूद्व किरायेद्वार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 10,000-10,000/- रूपये के कुल 50,000/- रूपये के कोर्ट के चालान किये गये।थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा कुल 200 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन करते हुये 18 व्यक्ति के विरूद्व किरायेदार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 10,000-10,000/- रूपये के कुल 230,000/- रूपये के कोर्ट के चालान किये गये।
