
रिपोर्टर :अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के परिसर में डी आई जी कुमाऊं जगतराम जोशी के द्वारा ढोलकबस्ती एवं गफूर बस्ती,गाँधी नगर, के ऐसे जरूरतमंद 42 परिवारों को राशन किट वितरण की गई जिनके सामने लॉकडाउन धारा 144 के चलते

रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था डी आई जी जगतराम जोशी का कहना है कि यह ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं जो मजदूरी दिहाड़ी का काम करते हैं लेकिन महामारी करोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन धारा 144 में कारोबार ना होने की वजह से इनके परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया था
आज पुलिस विभाग के द्वारा ऐसे 42 परिवारों को राशन किट वितरण की गई और साथ ही जगतराम जोशी के द्वारा बताया गया कल 3 मई से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और सामान्य नियमो के तहत सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अति आवश्यक सामान खरीदने हेतु लॉक डाउन में राहत दी जाएगी इस मौके पर बनभूलपुरा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार, एस आई मनोज यादव, कुसुम रावत ,कांस्टेबल सोबन सिंह राणा ,कांस्टेबल थापा ,अन्य पुलिसकर्मी स्टाफ मौजूद था
