पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर,भेजा जेल
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेडी थाना पुलिस ने आज अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,कोतवाली बहेडी के थाना प्रभारी एएसपी सत्यनारायन प्रजापत व निरीक्षक अपराध पंकज पंत के नेतृत्व मे दरोगा शुजाउर्रहीम, दरोगा ब्रिजेश कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश चन्द व कांस्टेबल अंकुश चौधरी के द्वारा युवक हरिशंकर पुत्र लालता प्रसाद निवासी मोहल्लाह कानून गोयान कस्बा व थाना बहेडी को एक प्लास्टिक पिपिया बीस लीटर अपमिश्रित शराब खाम व शराब की एक बोतल खाली के साथ गिरफ्तार किया एवं पुलिस टीम द्वारा युवक गुडडु पाल पुत्र लालता प्रसाद निवासी मोहल्लाह कानून गोयान कस्बा व थाना बहेडी को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक प्लास्टिक पिपिया बीस लीटर अपमिश्रित शराब खाम व शराब की एक बोतल खाली व 1.5 KG यूरिया एवं एक कार अर्टिगा नं0 UP 25 CE 7285 बरामद की गई दोनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
