पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए,पीड़ित के विरुद्ध दर्ज की एनसीआर
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
बहेडी-थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने सीओ बहेडी रामानंद राय को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है जिसमें कनेटी गांव के रहने पीड़ित बलवीर सिंह ने कहा कि लगभग दो माह पूर्व गांव के ही रहने वाले रूपेंद्र सिंह उर्फ बच्ची ने गालीगलौज कर उसके मारपीट की थी जिसमें पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं जिसकी शिकायत थाना बहेडी पुलिस से की तो पुलिस ने मेडिकल व एक्सरे के आधार पर आईपीसी की कई धाराओं के अन्तर्गत रूपेंद्र सिंह उर्फ बच्ची के विरुद्ध मुकदमा तरमीम कर दिया था जिससे बौखलाए रूपेंद्र ने पीड़ित बलवीर के ऊपर मुकदमा वापसी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया परंतु पीड़ित के न मानने पर रूपेंद्र सिंह ने पीड़ित बलवीर के साथ फिर से गालीगलौज करते हुए मारपीट की और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिस घटना से पीड़ित अत्यंत आहत है,जिस घटना की शिकायत पीड़ित के भाई हरदयाल ने भुड़िया चौकी इंचार्ज से की तो वह रुपेंद्र सिंह को चौकी ले गए लेकिन बावजूद इसके कि पुलिस रूपेंद्र सिंह उर्फ बच्ची को गिरफ्तार करती बल्कि उसके बदले मे पुलिस द्वारा पीड़ित बलवीर सिंह के ही विरुद्ध एनसीआर दर्ज करदी,जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से आज पीड़ित बलवीर सिंह ने सीओ बहेडी रामानंद राय से करते हुए न्याय की मांग की।
के

