पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में व अन्य मामले पर चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संवाददाता-शाहिद अंसारी
बहेडी थाना पुलिस की अलग अलग टीमों ने कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व मे गैंगस्टर एक्ट मे वांछित सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जिसमें उ0नि0 श्री उदयवीर सिहं व का0 मोनू द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित व्यक्ति सुशील पुत्र कृष्णपाल निवासी चौडेरा को गिरफ्तार किया एवं उ0नि0 रणधीर सिंह व उ0नि0 ब्रिजेश कुमार ने हे0का0 राजवीर सिंह का0 विकास कुमार व रोबिन शर्मा के साथ गुरलवलीन सिंह उर्फ लबजोत उर्फ लब्बू पुत्र सतनाम सिंह नि0 फिरोजपुर,सोनू उर्फ कर्मजोत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ बब्बू नि0 मौलाना फार्म को गिरफ्तार किया
गया दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार बरामद की गयी एवं उ0नि0 योगेश कुमार ने का0 ओमशरण व का0 अंकुश के साथ मिलकर व्यक्ति तस्लीम पुत्र बाबू बंजारा निवासी मीना बाजार बाबू नं0 1 की गली मोहल्ला टान्डा कस्बा व थाना बहेडी को एक अदद तमंचा 12 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ आज सुबह वन विभाग तिराहे से गिरफ्तार कर चारों व्यक्तियों को जेल भेजा।
