पुलिस ने चलाया बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान साथ ही मास्क किये वितरण
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के इंद्रानगर ठोकर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कोविड-19 के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए लोगों को मास्क वितरण कर, जन जागरूकता अभियान चलाया साथ ही बनभूलपुरा क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान भी चलाया। जिसमें कई लोगों के कोर्ट के चालान तो कई लोगों के नगद चालान किए गए कई लोग पुलिस को देखते हुए गली कूचे में भागते भी देखे गए । साथ ही पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया।
और शादी कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर साबुन से हाथ भी धो दे रहे सर्दी जुकाम खांसी होने पर चिकित्सकों से परामर्श अवश्य लें क्योंकि मौसम के बदलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते वह अपने स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखें। साथ ही मौके पर एसआई सादिक एवं उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने मौके पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें लोगों को मास्क देकर एक नई मिसाल कायम करते हुए बनभूलपुरा थाने का नाम रोशन किया। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया covid-19 के चलते पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ।जो भी covid-19 के नियमों को तोड़ेगा या बगैर हेलमेट या तीन सवारी बैठा कर गाड़ी चलाता दिखा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
