


कोरबेट बुलेटिन से ब्यूरो रिपोर्ट
कल, 19 अगस्त 2020 को, बनभूलपुरा निवासी, पुलिस थाना बनभूलपुरा में यह सूचना देने के लिए आया था कि उसका टेम्पो रेलवे स्टेशन 18 अगस्त 2020 की रात को एक अज्ञात चोर ने ठोकर की लाइन से चुरा लिया था। बनभूलपुरा पुलिस थाने में एफआईआर के बारे में संख्या- 306/2020, धारा- 379 आईपीसी चोरी हुए टेम्पो की तलाश दर्ज की गई और जारी की गई। टेंपो की चोरी के बाद, थाना पुलिस ने बनभूलपुरा की सभी सीमाओं की जाँच की और घटनास्थल के आसपास के लोगों से सीसीटीवी कैमरे की जाँच के दौरान पूछताछ की गई। इसके परिणामस्वरूप, आज थाना बनभूलपुरा के नेतृत्व में, 20 अगस्त 2020 को आरोपी नसीम @ शन्नी पुत्र तसद्दुक हुसैन निवासी लाइन नंबर -7 आजादनगर बनभूलपुरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें टेंपो Uk04TA – 4128 को सह आरोपी नौशाद के रूप में गिरफ्तार किया गया। कबाड़ की दुकान से बरामद करते हुए गिरफ्तार।
आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा चुराई गई ऑटो लाइन नंबर 08 को वनभूलपुरा में एक स्क्रैप की दुकान पर बेचा गया था। चोरी के ऑटो की खरीद-फरोख्त में शामिल कबाड़ी नौशाद मौके से फरार है। खोज जारी है। गिरफ्तार आरोपी नसीम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
