पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चंपावत
खटीमा पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ खटीमा के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना के मुताबिक सीमांत क्षेत्र खटीमा के कुरैशी मस्जिद के पास से दबिश देकर नशे के दो युवकों को स्मैक व बाईक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पकड़े गए युवकों इमरान पुत्र जमील अहमद गोटिया तथा फरमान उर्फ मुन्ना पुत्र मुनव्वर खान इस्लामनगर गोटिया खटीमा से लगभग 4 ग्राम स्मैक के साथ एक बाइक UK06AR 3861 भी पुलिस ने बरामद किया है।पकड़े गए युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह द्वारा इस्लाम नगर से दो युवकों को पकड़ा गया है जिनके पास से लगभग 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
