पुलिस ने पराली जलाने वाले दो किसानों के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर
रिपोर्टर- शाहिद अंसारी
बहेड़ी थाना परिसर में में आज एसडीएम राजेश चन्द्र की अध्यक्षता मे व सीओ यतेन्द्र सिंह नागर की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत व समस्त उपनिरीक्षक व कांस्टेबल एवं थाना बहेड़ी के चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें त्यौहार तथा पराली के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया
शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए उसी क्रम मे आज शिकायत प्राप्त हुई कि बहेडी थाना क्षेत्र के गांव हुसैन नगला में कृषक थान सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद तथा ग्राम नंदेली थाना बहेड़ी में सुधीर पुत्र छेदा लाल द्वारा धान के खेत में पराली जलाई गई है जिस संबंध मे बहेडी पुलिस को उक्त दोनों कृषको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा पराली जलाए जाने के कारण प्रत्येक कृषक पर ढाई हजार रुपया का जुर्माना आरोपित करते हुए नोटिस भी जारी किया गया है।