संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी देर रात्रि थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में
पुलिस टीम ने सटोरियों के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी निवासी मौ०चक थाना स्वार रामपुर हाल निवासी वार्ड नंबर 2 थाना कालाढूंगी को 6850 रुपये मय एक मोबाइल,सट्टा पर्ची,पेन तथा एक अन्य अभियुक्त निवासी वार्ड नंबर 3 थाना कालाढूंगी को मय सट्टा पर्ची,पैन,मोबाइल व 1030 रुपयों को कालाढूंगी से गिरफ्तार कर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा अपराध संख्या:-224/2020 व 225/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र व कांस्टेबल किशन नाथ,कांस्टेबल मनोज जोशी, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
