बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोरोना के चलते कोविड 19 आउटर की सीमा सील कर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है

दिनांक 18-05-2020 को कानि० मुन्ना वहां कानि० भीम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चोरगलिया रोड़ पर व्यक्ति विनोद सिंह बिष्ट पुत्र खडक सिंह बिष्ट निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक के कब्जे से 1010 रूपए बरामद किए गये तथा युवक के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई । सुशील कुमार थानाध्यक्ष ने बताया साथी युवक के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की जाएगी ।
