
कालाढूंगी पुलिस ने 32 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसआई मनोहर पांगती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पुलिस द्वारा एलाउंस मेन्ट के माध्यम से कालाढूंगी नगर सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत तक जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों से वाहन चलाते वक्त कई सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने दुपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया। जानकारी के अनुसार, रैली में थाना पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया और हाथ मे तख्तियां के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। उन्होंने बिना हैलमेट के दोपहिए वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटना लापरवाही से हो रही हैं। यदि व्यक्ति सावधानी से वाहन चलाते हैं, तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।


