
पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ तीज के त्यौहार को पुलिस लाइन नैनीताल परिसर में मनाया गया।

संपादक ज़ाकिर अंसारी सी बी न्यूज़ हल्द्वानी
उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी (UPWWAS) के बैनर तले UPWWAS की अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक (डीन) टेक्नोलॉजी पंतनगर विश्वविद्यालय धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार (IPS), पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की प्रेरणा एवं श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 08 अगस्त 2021 को पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ तीज के त्यौहार को पुलिस लाइन नैनीताल परिसर में मनाया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला पींचा, धर्मपत्नी श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल रही।
तीज महोत्सव कार्यक्रम की थीम कुमाऊनी सांस्कृतिक परिधान रखी गई जिसमे पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक परिधानों को धारण कर महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक रहा। इसमे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति दी गई तथा महिलाओं द्वारा तीज सांग पर सुंदर नृत्य भी कियेे।

हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में तीज क्वीन दीपा मेहता को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान म0हे0कानि0 पुष्पा टाकुली पुलिस लाइन नैनीताल एवं तृतीय स्थान ASI (P.T.) अनीता सामंत (पुलिस वायरलैस केंद्र ) को प्राप्त हुआ।

रंगारंग तीज के त्यौहार में कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती वंदना, धर्मपत्नी श्री महेश चंद्रा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, होस्ट महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक, सहयोग टीम महिला कांस्टेबल रितु मेहरा नंदा नेगी दीपा रजवार सहित पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित रहे।
नोट – कार्यक्रम के दौरान कोविड19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया।
