पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए नगर के दर्जनों ट्रांसपोर्टरो एंव वाहन स्वामियों ने तहसील में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाई जीवन कबड़वाल के नेतृत्व में दर्जनों ट्रांसपोर्टर व वाहन स्वामियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर स्थानीय पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस वाहन स्वामियों से अवैध वसूली कर रही है जिससे वाहन स्वामी व ट्रांसपोर्टर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इधर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस गांव की सड़कों पर दुपहिया वाहनों का चालान कर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रही है
जबकि हाईवे में ओवरलोड वाहनों को महीना लेकर चलने दिया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी है अगर शीघ्र दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी व एसएसपी नैनीताल को भी भेजी।
