पुलिस पर पीड़िता ने लगाया मिलीभगत का आरोप
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के चारुवेटा ग्राम में एक मकान के विवाद मामले में पीड़ित महिला द्वारा खटीमा पुलिस द्वारा एक पक्ष से मिल मकान को खाली कराए जाने का मामला सामने आया है। पूरे मामले के अनुसार जहां बीती रात खटीमा के चारुबेटा इलाके रहने वाली महिला शिब्बू यादव के घर स्थानीय खटीमा पुलिस गई थी । मकान को खाली कराए जाने को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से महिला पर दबाव बनाया। मौके पर मीडिया के पहुंचने के बाद पुलिस वापस लौटी।
वही इस पूरे मामले में मकान में रह रही महिला का कहना है कि यह मकान जहां उसकी माँ का है वही मा द्वारा उसे दाननामे में यह मकान उसे दान दिया है। जबकि कुछ दिनो लगातार दस बाहर लोग उसे घर से बाहर निकलने के लिए धमका रहे है। उनका कहना है की यह मकान उन्होंने खरीद लिया है। इसलिए मकान खाली कर दे। नही तो उसे व उसके बच्चो को जेल डलवा देंगे। इस पूरे मामले में खटीमा का एक स्थानीय वकील भी शामिल है। बीती रोज वह खटीमा कोतवाली पुलिस को लेकर आये थे साथ ही मकान खाली करने को लेकर उसे धमकाया गया। मीडिया के होने की वजह से वह लोग मकान को खाली नही करा पाए।जब वह मकान खाली करने वालो के खिलाफ शिकायत लेकर खटीमा कोतवाली पहुँची तो पुलिस द्वारा उससे बेहद ही बुरा व्यवहार किया गया। साथ ही उसका मोबाइल तक छीन लिया गया।उस पर लगातार मकान को खाली करने को दबाव बनाया जा रहा है। वही इस पूरे प्रकरण पर खटीमा सीओ मनोज ठाकुर का कहना है बीती शाम चारुबेटा इलाके से भूमि विवाद पर पुलिस के पास एक शिकायत आई थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों पक्षो से शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की थी साथ ही अपना अपना पक्ष एसडीएम महोदया के समक्ष रखने की उन्हें बात कही गई है।
