
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किया दूसरे दिन लॉक डाउन और साथ ही धारा 144 शहर में लागू की गई थी जिस के मध्य कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को समय-समय पर जाकर भी किया जा रहा था और प्यार के साथ समझाया भी जा रहा था जैसा कि हम आपको बताते चलें लोगों की समझ में नहीं आई साथ ही आज प्रशासन द्वारा प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक आवश्यक वस्तु खरीदने हेतु छूट दी गई थी


लेकिन 11:00 बजे अनावश्यक कार्यों से अपनी बाइक को पर जा रहे लोगों को पुलिस द्वारा रुक कर पूछताछ की गई
जिसमें उनका कहना है कि वह कहीं से आ रहे हैं जबकि छोटे आवश्यक सामानों के खरीदने के लिए दी गई थी 3 घंटे की छूट गुस्साई पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइक चालकों को और लोगों को पुलिस द्वारा बल का प्रयोग कर घर में बैठने को लेकर लोगों को बताया गया

अभी लोग इस चीज को नहीं समझ रहे हैं इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं अगर बीमारी का प्रकोप हुआ कोई बीमारी बहुत बड़ा रूप लेगी और लाखों लोगों की जान लेकर छूटेगा हमें सतर्कता और जागरूकता बनाए रखनी है जहां पर आज लोगों के द्वारा हुड़दंग बाजी देखी गई जिसमें पुलिस प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंचकर जनता को ना ठीक ही भाषा समझाइए
घरों में बैठने को लेकर पुलिस ने जागरूक भी किया सावित्री कॉलोनी , अम्बेडकर नगर , मंगल पड़ाव चौकी पूरा बनभूलपुरा क्षेत्र लाइन नंबर 1 से लेकर इंदिरानगर बरसाती तक के निकट लाठियां भांज हल्का बल प्रयोग कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थाना बनभूलपुरा मैं सुशील कुमार द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही जिसमें

क्षेत्र में धारा 144 लागू होने पर उदडंग करने और कानून का उलंघन करके के आरोप में 40 लोगों को गिरफ्तार कर police act में चालान किया गया और मुनासिब हिदायत देकर घर वालों के सुपुर्द किया गया । सुशील कुमार जी का कहना है अगर हालात इसी तरीके से रहे तो हालात बद से बदतर हो सकतेे हैं इसीलिए लोगोंं सेघरों में रहने की अपील की गई साथ ही धारा 144 का पालन करने को भी कहां गया ।
