कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी गयी कार को पकड़ लिया। यह कार कालाढूंगी के नयागांव जंगल से अज्ञात चोर ले भागे थे। मोहल्ला लाडेपुरवासी किरतपुर जिला बिजनौर यूपी निवासी साजिद पुत्र अनवर ने 14 जनवरी को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विनोद कुमार पुत्र जयदेव निवासी माधोवाला रेहड़ जिला बिजनोर यूपी ने उसकी कार मारुति ब्रेजा संख्या यूपी 20 बीआर 1814 को हल्द्वानी जाने के लिए बुक किया। कालाढूंगी से पहले नयागांव जंगल में वह लघुशंका के लिए उतरा तो विनोद कुमार उसकी को लेकर भाग निकला। थाने में तहरीर पहुंचते ही थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत व एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार पंत ने एसएसपी व एएसपी एवं सीओ के निर्देशन में अपने हमराइयों के साथ कार की तलाश में जुट गए और चोरी गयी कार को एक अभियुक्त के साथ 48 घंटों से पहले ही खोज निकाला। एसओ महंत ने बताया कि मुख्य हाइवे और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वह बिना समय गंवाए आगे बढ़ते रहे और टीम को सफलता मिल ही गयी। कल्लूवाला चौराहा अफजलगढ़ को जाने वाले रास्ते में उन्हें एक मारुति ब्रेजा कार खड़ी मिली जिसमें हरदेव सिंह उर्फ बिल्लू निवासी फतेहपुर जिला बिजनोर था। शक होने पर सख्ती की गई तो वह चोरी गयी कार ही निकली। जिसको पुलिस कार सहित कालाढूंगी थाने ले आयी। कार बुकिंग करने लाने वाला व्यक्ति विनोद कुमार फरार बताया जा रहा है। एसओ महंत ने जिसको भी जल्द पकड़ लेने की बात कही है। एसओ महंत ने बताया कार मालिक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए हरदेव सिंह को न्यायालय में पेश किया गया जबकि विनोद कुमार की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ दिनेश नाथ महंत, एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार पंत, एसआई भोपाल पौरी, जगदीप सिंह नेगी, गनगन्दीप सिंह, महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल रविंद्र चीमा, मिथुन कुमार, एसओजी से दीपक अरोरा, जितेंद्र कुमार, अनिल गिरी मौजूद रहे।