शिविर में रक्तदान करते हुए साथ में राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा से जुड़े लोग
ब्यूरो चीफ बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी पूर्व राष्ट्रपति डाॅक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित नलिन सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। यहां सांई सुधा बैंकट हाॅल में मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति डाॅक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मोर्चा के अध्यक्ष नलिन सिंह ने कहा कि प्रत्येक रक्तदाता एक योद्धा के साथ-साथ रक्तवीर है। भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि हर वह व्यक्ति सौभाग्यशाली है जो रक्तदान करता है। शिविर में कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सार्थक संधु, चैधरी धर्मवीर सिंह, हरनाम सिंह, ओम सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, उददेश्य सिंह, ध्रुव सिंह, सुखवेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, अंकुश चैधरी आदि मौजूद रहे।
